मां गंगा की आरती व हवन पूजन के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले की हुई शुरुआत

मां गंगा की आरती व हवन पूजन के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले की हुई शुरुआत



 डलमऊ / रायबरेली



  • रायबरेली - सोमवार को  डलमऊ की नगरी पर लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो गई  सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने डलमऊ के वीआईपी घाट पर मां गंगा की आरती के साथ मेले का उद्घाटन किया जहां पर वैदिक मंत्रोचार के द्वारा मां गंगा की गोद में चांदनी की छठा बिखरने पर मां गंगे के गीतों के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह  नगर  अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव तहसीलदार डलमऊ प्रति त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी डलमऊ आर पी शाही कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्रीराम की गरिमामय उपस्थिति रही इसके पश्चात मियां टोला के पास लगने वाले खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सरेनी विधायक ने दीप प्रज्वलित कर डलमऊ महोत्सव की शुरुआत की जिसमें प्रदेश व क्षेत्र से आए हुए कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाते हुए उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया महोत्सव में हमीरपुर एवं बरेली से आए हुए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर मेला व्यवस्थापक शुभम गौड़,शैलेश मिश्रा, विनीत त्रिवेदी,लिपिक सोहराब अली आदि लोग उपस्थित रहे।