नगर निगम के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में वार्ड सभासदों को करेंगे संबोधित

नगर निगम के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में वार्ड सभासदों को करेंगे संबोधित




  • विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्यों के साथ राष्ट्रपति का सामूहिक फोटो भी होगा मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहेंगे आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 नवंबर को कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे कार्यक्रम में 400 से अधिक पूर्व छात्र शामिल होंगे बताया जा रहा है कि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नगर निगम के सदन में भी सभासदों को संबोधित करेंगे यह पहला मौका होगा जब कभी नगर निगम के इतिहास में जब कोई राष्ट्रपति नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे राष्ट्रपति को चांदी की चाबी देंगी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति 30 नवंबर को कानपुर आएंगे और 1 दिसंबर की सुबह सर्किट हाउस में शहर के तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति का सामूहिक फोटो होगा मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री कटिहार प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और महापौर प्रमिला पांडे मौजूद   रहेंगी राष्ट्रपति विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेई विधि संस्थान का लोकार्पण भी करेंगे  एलुमनाई एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन होगा जिसकी एक प्रति राष्ट्रपति को दी जाएगी पूर्व छात्र नीलांबर कौशिक की पुस्तक  पैरोंख से राष्ट्रपति भवन भी उनको भेंट की जाएगी प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अन्य अतिथि आमंत्रण पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लेकर आएंगे आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक के लोकार्पण समारोह में शामिल हो रहे हैं।