पालीथीन मुक्ति के लिए चलाया गया राधिका महाविद्यालय मे  अभियान  छात्रों के द्वारा हुआ

पालीथीन मुक्ति के लिए चलाया गया राधिका महाविद्यालय मे  अभियान 


छात्रों ने की महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई


 गोरखपुर/हाटा बाजार 


 राधिका महाविद्यालय करवल मझगांवा में पालीथीन मु क्ति के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत परिसर में फैले पालीथीन एवं प्लास्टिक कचरों को इकट्ठा कर साफ-सफाई किया गया। प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहाकि पालीथीन हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। शासकीय स्तर पर भी सिंगल यूजेज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। हमें इस अभियान को आगे बढ़ाना है। शैक्षणिक संस्थान से जुड़े होने के नाते समाज में जागरूकता लाना हम सबका दायित्व है।   प्रत्येक  सोमवार को   चलाया जायेगा पॉलीथिन मुक्ति अभियान  इसके अलावा  अगल बगल के गावो मे भी अभियान चलाया  जायेगा ।  इस अवसर पर डॉ श्रवण कुमार मिश्र, डॉ ओमप्रकाश सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, पंकज मिश्र, प्रिंस गुप्ता, लाली सिंह, नीरू सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा जागरूकता अभियान 
राधिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को पालीथीन मुक्ति एवं साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान महाविद्यालय परिसर के अलावा आसपास के गांवों में भी चलाई जाएगी।
चित्र परिचय : साफ-सफाई के दौरान इकट्ठा किए प्लास्टिक कचरे के साथ छात्र-छात्राएं।