पकडे गए प्रियंका रेड्डी के गुनाहगार, मोहम्मद पाशा और उसके साथी कई दिनों से कर रहे थे प्लानिंग 

पकडे गए प्रियंका रेड्डी के गुनाहगार, मोहम्मद पाशा और उसके साथी कई दिनों से कर रहे थे प्लानिंग









हैदराबाद



  •  पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी  की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद पाशा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफ़ाश कर दिया.  मोहम्मद पाशा महबूबनगर जिले का रहने वाला है. सभी आरोपियों की उम्र 20-25 साल के बीच है.


पुलिस 


के मुताबिक़ प्रियंका रोज उसी रास्ते से आती-जाती थी.  मोहम्मद पाशा और उसके साथी कई दिनों से प्रियंका का रेप करने की फिराक में थे. बुधवार को भी प्रियंका रोज की तरह टोल प्लाजा के पास पार्किंग में अपनी स्कूटी लगा कर कैब से अपने अस्पताल चली गई. उसके बाद मोहम्मद पाशा और उसके साथियों ने साजिशन प्रियंका की स्कूटी को पंक्चर किया. रात को जब प्रियंका वहां पहुंची तो इन्होने ही उसे मदद ऑफर की.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि न सिर्फ इन चारों ने प्रियंका का गैंगरेप किया बल्कि जलाने से पहले उसे बुरी तरह टॉर्चर किया. रेप करने के बाद पाशा की लौरी में लाद कर प्रियंका को टोल प्लाजा से दूर ले जा कर उसे जला दिया गया. पुलिस ने शराब की बोतलें और प्रियंका के अंडरगारमेंट्स भी बरामद किये हैं.