पत्रकार को मिली धमकी अधिकारियो से लगाई गुहार

पत्रकार को मिली धमकी अधिकारियो से लगाई गुहार


हंडिया/ प्रयागराज



  • हिन्दी दैनिक के एक पत्रकार ने जंघई एक इण्टर कालेज के कई अध्यापको पर जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है उसने इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयो से किया है|


मीरगंज थाना के बभनियांव गांव निवासी भोला नाथ यादव पुत्र रामशिरोमणि यादव एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के संवाददाता है। उन्होने बताया है की 10 मार्च 2019 को जंघई के एक इंटर कॉलेज द्वारा ग्राम सभा सेमरी में निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया कॉलेज परिसर में भीड़ भाड़ देख कर मैं भी वहां पहुंचा और देखा कि हल्का लेखपाल विरेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज मोहम्मद हासिक जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार यादव मौके पर मौजूद थे कॉलेज के द्वारा कराए जा रहे कार्य को लेखपाल ने रुकवा दिया इसी विषय पर हमने खबर लगाई खबर छपते ही कालेज के कुछ अध्यापको ने बुलाकर धमकी दिया कि तुम ने कालेज के खिलाफ खबर लिख कर अच्छा नहीं किया है आने वाला समय तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा तुम्हारी पत्रकारिता खत्म करवा देंगे और तुम्हें बाद में देख लेंगे हमारा बच्चा योगेश कुमार इसी इंटर कॉलेज जंघई में बारहवी का छात्र है दिनांक 21.11.2019 को 12:00 दिन हमारे बच्चे को बिना किसी कसूर के पिटाई की गयी मैं मौके पर पहुंचा तो मुझे धक्का मार कर बाहर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी इसकी शिकायत हमने चौकी इंचार्ज जंघई से की जिसकी जांच में पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज अरविंद कुमार वर्मा उन्होंने देखा कि सारे सीसीटीवी कैमरे ठीक थे और घटना के दिन 11 नंबर 12 नंबर कमरे का कैमरा बंद था इसकी जांच कर वापस चले गए हमें और हमारे परिवार को विद्यालय द्वारा जान माल का खतरा है अतः सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि इसकी निष्पक्ष जांच कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें क्योंकि हमारा पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है हमने इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ आईजी वाराणसी जिलाधिकारी जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से की है।