प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महानगर महिला सभा की कार्यकारिणी का गठन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महानगर महिला सभा की कार्यकारिणी का गठन


 लखनऊ /संवाददाता


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जी एवं राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय आदित्य यादव जी के दिशा निर्देश द्वारा प्रदेश की महिला अध्यक्ष शम्मी वोहरा जी के नेतृत्व में व महानगर अध्यक्ष लखनऊ जयश्री शुक्ला की अध्यक्षता में गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष- प्रेमलता राव एवं आरती शुक्ला, शहनाज़,महासचिव- शालिनी वैद्य,प्रमिला पांडे ,पूनम जयसवाल,कोषाध्यक्ष- तूलिका श्रीवास्तव,अन्नपूर्णा द्विवेदी,, हेमा,गीतांजली, ललिता,अनीता,माधुरी,एकता,,नीलम,आशा,आदि को  मनोनयन पत्र  देकर नियुक्ति की गई।


प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश के प्रवक्ता अजय त्रिपाठी (मुन्ना) प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला बीनू, नगर अध्यक्ष कल्पेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू तिवारी, प्रदेश महासचिव ममता सिंह, जिला अध्यक्ष शांति यादव एवं नीतू कनौजिया आदि उपस्थित रहे।,