राजधानी में 2 नवंबर 2019 को कोहिनूर ऑफ द यूपी 2019 का कार्यक्रम सफल हुआ

राजधानी में 2 नवंबर 2019 को कोहिनूर ऑफ द यूपी 2019 का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ मे हुआ




  • लखनऊ/सुरेश रघुवंशी


जिसमें नृत्य और सिंगिंग का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और मॉडलिंग भारतीय वेशभूषा में हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाना है।


जूनियर कैटेगरी डांसिंग में विनिंग  में प्रथम  स्थान पर महक उस्मानी, द्वितीय स्थान अभिमान व नैतिक तथा तृतीय स्थान पर दिव्यांशी तृतीय रनर अप स्नेहा अनुरागी रही।


सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान कमरान, द्वितीय वैष्णवी, तृतीय स्थान पर शैलजा नृत्य की जजमेंट मिस्टर मेडी सिंह राइजिंग स्टार डांस एकेडमी ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह बना रहा कुमार सौर्य रतन, दिव्यांशी, स्नेहा, अनुरागी, सत्यम श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस देखकर दर्शकों ने खूब प्रशंसा की डबल स्टार डांस एकेडमी के ग्रुप डांस में मॉडलिंग  जूनियर शो टॉपर निष्ठा सिंगल रही।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य जी, शैलेंद्र सिंह जी,माननीय अतिथि जल निगम एकाउंट अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मयंक रंजन , शिखा  मौर्या, रवि श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव , रितिक ,शिवम प्रकाश द्विवेदी, मुकेश चंद श्रीवास्तव, एंकर जैन आदि मौजूद रहे।



 ऑर्गनाइजेशन मोनी मिश्रा मैनेजमेंट मैनेजमेंट प्राप्ति मिश्रा
- गरीब बच्चों को बोतल कमबल और खाना। वीआईपी गेस्ट डायरेक्टर जगदीश प्रकाश गुप्ता बाला मऊ,वरिष्ठ जनलिस्ट अजी सिद्धकी,जीएसटी अधिकारी अमन वर्मा, आनंदी वाटर पार्क डायरेक्टर राहुल गुप्ता,
पवन सिंह चौहान (वीआईपी गेस्ट)एवं प्रणाम भारत न्यूज़ समाचार पत्र (परिवार )से आदरणीय सह सम्पादक डॉ- शैलेंद्र कुमार सिंह का भी पूरा  सहयोग रहा।



इस कार्यक्रम की डायरेक्टर मोनी मिश्रा तथा कार्यक्रम की मैनेजर प्राप्ति मिश्रा रही  सभी के साथ से संपूर्ण मैनेजमेंट टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।