राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने खाली थाली लेकर किया प्रदर्शन

 


राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने खाली थाली लेकर किया प्रदर्शन



  • गोण्डा जनपद


राजकीय आश्रम पद्धति  आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भोजन,फल,कपड़े सही ढंग व समय से न मिलने पर खाली थाली लेकर प्रदर्शन किया।
थाली बजाते हुए पूरे विद्यालय प्रांगण में घूम घूमकर प्रदर्शन किया।



कक्षा 6 से 12 तक संचालित हो रहे विद्यालय के छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में आवास खाने पीने  कपड़े सब की व्यवस्था सरकार के तरफ से मुफ्त मिलती है ।



लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है।विद्यालय में एनजीओ के माध्यम से सारी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया जाता है।
विद्यालय में 400  बच्चों के रहन सहन खान-पान की व्यवस्था सरकार के तरफ से प्रदान की जाती है।
लेकिन बच्चों का आरोप है ना तो कभी पानी की टंकी की कभी सफाई होती है और न ही समय से व सही ढंग से फल व भोजन की व्यवस्था की जाती है।
जिसके लिए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।विद्यालय के छात्र जयप्रकाश तिवारी,मोहम्मद दानिश, विकास कुमार ने बताया जब इसकी शिकायत अधीक्षक विनोद सिंह से की जाती है तो हम लोगों को आवाज उठाने के खिलाफ नोटिश थमा दी जाती है।
मौकेपर पहुंचे नगर कोतवाल आलोक राव ने बच्चों की समस्यायों को समझते हुए जांच पड़ताल किया व उन्हें समझाते हुए शांत कराया।नगर कोतवाल ने  ने बच्चों से कहा आप हमें लिखित शिकायत हमारे मोबाइल नम्बर लर मैसेज कर दें,हम आपकी समस्या को जिलाधिकारी से मिलकर निदान करवाएंगे।
वहीं प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बताया ठेकेदारी के माध्यम से भोजन व फ़ल का वितरण कराया जाता है।छात्रों द्वारा कम्प्यूटर की शिकायत के संबंध में बताया अभी यहां कोई कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त नही है।बिल्डिंग का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।