राष्ट्रपति के नाम विद्यार्थी परिषद सहारनपुर जिलाधिकारी को सौपेंगा ज्ञापन
(सहारनपुर)
- 28 नवम्बर को हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात उन पर पेट्रोल डालकर जला देने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुये कल दिनांक 30/11/2019 को सुबह 11 बजे विद्यार्थी परिषद सहारनपुर की ओर से जिलाधिकारी सहारनपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
महानगर छात्रा प्रमुख रक्षिता पंडित ने कहा कि डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुये इस जघन्य अपराध के आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहियें इस लिये कल सुबह विद्यार्थी परिषद सहारनपुर के समस्त कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यलय पर इकट्ठा होंगे व राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी सहारनपुर को ज्ञापन सौपेंगे।