शहीद भगत सिंह उसके साथियों को शहीद का दर्जा देकर भारत रत्न से सम्मानित किया

शहीद भगत सिंह उसके साथियों को शहीद का दर्जा देकर भारत रत्न से सम्मानित किया


देश में अनेक समाज सेवक फिल्मी एक्टर व नेताओं को भारत रत्न से आए दिन वह मान कर के शहीदों को भारत रत्न से वंचित



जयपुर/दिल्ली 



  • शहीद भगत सिंह के विचारों पर समर्पित ज्योति आवाज ब्यूरो राजस्थान क्रांति मोर्चा भारत  राष्ट्रीय अमन बलिदान के रक्त के कतरों से समाज पार्टी राजस्थान अध्यक्ष सरदार कर्मपाल सिंह ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा आजादी संग्राम के समय शहीद भगत सिंह उसके साथियों ने अपनी मातृभूमि की खातिर साथ देकर स्वतंत्र का बिगुल बजाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींद हराम कर दी उनके महान बलिदान के कतरे से हजारों शहीद ही पैदा होकर नई क्रांति का प्रहार किया


जब देश आजाद होने के बाद 72 वर्ष भी महान क्रांतिकारी को अपने ही देश में भारत रत्न से सम्मानित से वंचित करके महान शहीदों के साथ सौतेला व्यवहार अब मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेंगे वे वार्ता राजस्थान चीफ कर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है उन्होंने कहा देश यह समाजसेवी फिल्मी एक्टर ,राजनीति ,खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है पर आज भी शहीदों को भी नेताओं ने आज भी उनके साथ रखा जा रहा है इसके लिए मोर्चा राष्ट्रीय आंदोलन का रास्ता आखिर तक करना पड़ेगा।