योगी सरकार के कामकाज का ऑडिट करेगी भाजपा देखेगी योजनाओं की जमीनी हकीकत

योगी सरकार के कामकाज का ऑडिट करेगी भाजपा देखेगी योजनाओं की जमीनी हकीकत



  •   भाजपा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है इसलिए वह योगी सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए उनका ऑडिट करने जा रही है भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि पहले चरण में मंडल से ऊपर के पदाधिकारी एक-एक गांव गोद लेंगे इसके अलावा प्रत्येक गांव जाकर पता लगाएंगे की योगी सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल पा रहा है या नहीं ढाई सालों में सरकार की कौन सी योजना सबसे अच्छी रही सरकार की योजना को जनता तक पहुंचाने मैं रोड़ा कौन अटका रहा है इन सब चीजों का ऑडिट होगा और इसके बाद वह रिपोर्ट शीर्ष  नेतृत्व को सौंपी जाएगी इस दौरान गांव में जल वे पर्यावरण संरक्षण प्लास्टिक पर प्रतिबंध बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबको शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया जाएगा उन्होंने बताया कि इस मौके पर गांव में प्रभावी लोगों से संपर्क किया जाएगा इसके अलावा दलित बस्तियों में खास फोकस होगा इसके बाद उन सभी का फीडबैक लेने के बाद रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय में देंगे और  इसकी बाद में समीक्षा होगी उसी के आधार पर आगे कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे ताकि मिशन 2022 में कोई परेशानी ना हो यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि जो काम जमीन पर पहुंचा है इसकी जानकारी पार्टी के पास हो और कार्यकर्ता उसे बता सके जब वे जनता के सामने जाएंगे तब पता चलेगा कि अधिकारी के दावे के अनुरूप काम हुआ है कि नहीं क्योंकि अधिकारी बताते कुछ है और करते कुछ है फीडबैक मिलने के बाद अभी समय है वह सुधार भी हो जाएगा बाद में बहुत देर हो जाएगी।



अब यूपी में बिजली का बिल जमा करने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन
 अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए घर बैठे बिल लेने की योजना पर काम चल रहा है इसके लिए जल्द ही पेटीएम कंपनी बिलिंग एजेंसी और मध्यांचल निगम के बीच समझौता हो जाएगा फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ स्थानों पर शुरू किया जाएगा बाद में इसे वृहद रूप दिया जाना है मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक संजय गोयल ने बताया कि अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल जमा करने के लिए बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब उपभोक्ता घर बैठे ही मीटर रीडर के पेटीएम पर नगद बिल जमा कर सकेंगे उपभोक्ता को तुरंत रसीद भी मिल जाएगी उन्होंने बताया कि उपभोक्ता चाहे तो मीटर रीडर के पेटीएम पर नगद बिल जमा कर सकता है इसके लिए मीटर रीडर को अतिरिक्त परिश्रमिक मिलेगा पर उपभोक्ता से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जायेगा बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा गोयल ने बताया कि रीडरो  के लिए एक परिचय पत्र भी जारी किया जाएगा वे लोग अधिशासी अभियंता और एसडीओ को जानकारी और सूचना भी देंगे एजेंसी के मीटर रीडर पेटीएम कंपनी की ओर से ई वॉलेट बनाकर रकम क्रेडिट करेंगे इसकी गारंटी बिलिंग कंपनी  को लेनी पड़ेगी मीटर रीडर उपभोक्ता से जितना केस लेकर बिल जमा करेगा उतना पैसा उसके खाते से कट जाएगा लखनऊ में यह सुविधा गोमती नगर इंदिरा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में अगले महीने से शुरू की जाये।