यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन की बैठक 

 


यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन की बैठक 


 


उन्नाव



  •  

  • जनपद में यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन की बैठक कानपुर लखनऊ हाई वे स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें  पूर्व सैनिक शिक्षकों ने शिक्षा की बेहतरी के लिए अपने हर संभव प्रयास करने की शपथ ली । पूर्व सैनिक शिक्षकों ने शासनादेश के अनुपालन में पुरानी पेंशन योजना का लाभ उठाने हेतु बृहद चर्चा की तथा  शासनादेश से संबंधित जानकारी विभाग को मुहैया करा कर पूर्व की सेवाओं को जोड़ कर  पुनः पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित होने की हकदारी पेश करने हेतु संगठित रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।बैठक में यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन के संस्थापक श्री राजेश कुमार यादव ने कहा कि हम पूर्व सैनिक शिक्षक जिस किसी भी विद्यालय में रहें वहां शैक्षिक गुणवत्ता अवश्य ही बेहतर करने की कोशिश की जानी  चाहिए जिससे सैनिक शिक्षक  को समाज में यथोचित सम्मान मिल सके।
    ध्यातव्य है कि संगठन ने पूर्व में सैनिक कल्याण मंत्री माननीय  चेतन चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था जिस पर माननीय जी ने उचित आश्वासन दिया था ।
    बैठक में उन्नाव,हरदोई, रायबरेली,कानपुर नगर,कानपुर देहात,फतेहपुर,तथा लखनऊ के पूर्व सैनिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।बैठक में मुख्य रूप सेश्री आनंद सिंह,संत कुमार द्विवेदी,संजय पांडेय, वी के मिश्रा,अशोक कुमार यादव,हरिकृष्ण ,दिलीप, सतीश,शंकर,मनोज,राजेश सिंह, यशवंत ,ध्यान सिंह,विनोद ,विजय बहादुर,सुनील ,राकेश सिंह, सी पी तिवारी,संजीव मिश्रा,अजय भान,राजेन्द्र वर्मा,शिव कुमार तिवारी,विनोद कुमार ओमप्रकाश,चेतन,उपेन्द्र, अशोक,अंबिका,राम प्रसाद पाल, राकेश,,चंद्रपाल ओम प्रकाश,राजपाल यादवआदि  उपस्थित रहे ।