आगरा में पत्नी की हत्या कर पति फन्दे पर झूला
आगरा, 28 दिसंबर
उत्तर प्रदेश के आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित घर से पुलिस ने पति और पत्नी का शव बरामद किया है । ऐसा माना जा रहा है कि व्यक्ति ने पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद आत्महत्या की है । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।
आगरा के अछनेरा पुलिस थाने के निरीक्षक संजीव तोमर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया यह मामला गृहक्लेश का लगता है ।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और इस संबंध में किसी भी पक्ष ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं करायी है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव रेपुरा अहीर निवासी दुर्गेश यादव (26) और उसकी पत्नी माला (25) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि शव उनके कमरे में मिले। उन्होंने बताया कि दुर्गेश फन्दे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी का शव चारपाई पर पड़ा था।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।