हैदराबाद पुलिस को सलाम
आपराधी कोई भी हो मासूम बच्चीयो के हत्यारे को तुरंत
सजा मिले -करमपालसिह
देश मे बहन -बेटियो के दुराचार ह्त्याऐ के अनेक दर्दनाक घटनाऐ देश मे फैली बुराईयो को मिटाने के लिए हैदराबाद की पुलिस की टीम कमीशन सी पी सज्जनार के नेतृत्व मे देश की बेटी डाक्टर प्रियंका रेड्डी के चारो अरोयीयो को मुठभेड मे ढेर किये जाने से खुशी की लहर पूरे देश मे जोरदार स्वागत करते हू मोर्चा के संस्थापक ने कहा आपराधी चाहे कोई हो बक्से नही जाएगे हैदराबाद पुलिस सलाम करते है भारत सरकार से माग करते हुए कहा दर्दनाक घटनाओ के करना बेटियो मे सहम पैदा हो रहा प्रत्येक पंचायत क्षेत्र मे आठवी क्लास के साथ ही जूडो कराटे के सिखाने का प्रावधान अनिवार्य हो चाहिए ज्योति आवाज ब्यूरो राजस्थान क्रान्ति मोर्चा भारत सरदार कर्मपाल सिंह, युवा नेता अशोक पुरी गोस्वामी, केसरी ग्रुप देसुरी प्रकाश प्रजापति, मोतीलाल प्रजापति, सुखराम प्रजापति, सोहन प्रजापति, जसराज सोलंकी, ललित वैष्णव, श्रवण मेघवाल, बंशीलाल सरगरा राजु वाघेला, रविंद्र कुमार वाघेला, मांगीलाल माली शंकर माली मांगीलाल बागोरीया दिलीप सोलंकी, हितेश प्रजापति, कालुराम बंजारा, मांगीलाल राईका , रमेश माली पुना पत्रकार समाजसेवी भंवरलाल मीना प्रदीप मीना मीठालाल सैन , राजेन्द्र सैन , मनोहर प्रजापति, नरपत वाघेला, कलपेश वैष्णव, जीतू वैष्णव, मांगीलाल मेघवाल, युवा समाज सेवी अनिल कुमार माली के इलावा युवाओ ने इस घटना का अपराध को जड से उखाड़ने की पहल मे क्रान्ति का अंगाज कर दिया है बहन डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के हत्यारो को पुलिस ने ढेर कर के हजारो बच्चीयो की आन भी बचाई है सलाम है पुरी टीम को अपराध खत्म करने के लिए कडा कानून पास हो मासूम बच्चीयो का हत्यारा कोई भी है तुरंत सजा होनी चाहिए और देश के सभी विधालयो मे पुलिस आर्मी एकेडमी की ट्रेनिंग भी अनिवार्य हो
करमपालसिह