आसान किश्त योजना मे पंजीकरण के लिये रविवार को खुले रहेंगे बिजली विभाग

*आसान किश्त योजना मे पंजीकरण के लिये रविवार को खुले रहेंगे बिजली विभाग के कार्यालय व कैश काउंटर*



*नौकरीपेशा उपभोक्ताओ को अवकाश के दिन पंजीकरण व बिल जमा मे होगी सुविधा*
विद्युत विभाग मे वर्तमान मे संचालित आसान किश्त योजना मे पंजीकरण की अन्तिम तिथी 31/12/2019 है। 
योजना मे अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को फायदा पहुंचाने के उददेश्य से बिजली विभाग के कार्यालय व कैश काउंटर रविवार दिनांक 29/12/19 को खुले रहेंगे तथा पंजीकरण व राजस्व वसूली का कार्य किया जायेगा ।



इसके अतिरिक्त ग्रामिण क्षेत्रो मे अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को सेवा देने के उददेश्य से प्रत्येक बिजलीघर के एक गाँव मे भी पंजीकरण व राजस्व वसूली हेतू केम्प का आयोजन भी रविवार को किया जायेगा ताकी नौकरीपशा उपभोक्ता अवकाश के दिन योजना का लाभ उठा सके।



इसके अतिरिक्त जिले के सभी *जन सुविधा केन्द्रो* पर भी पंजीकरण की सुबिधा रहेगी।
योजना मे पंजीकरण कराने  पर 4 KW  भार तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता के बिल मे शत प्रतिशत सरचार्ज माफी दी जायेगी तथा बाकी धनराशि शहरी क्षेत्र मे 12 तथा ग्रामिण क्षेत्र मे 24 किश्तो मे जमा कराने की भी सुविधा होगी।
समस्त उपभोक्ताओ से अपील है की अधिक से अधिक संख्या मे योजना का लाभ उठायें।
विधुत विभाग उन्नाव ।