अधिकािरयों का चक्कर लगा रहा पीड़ित किसान नहीं मिला न्याय
मामला मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के विकास खंड गगहा का
एक माह से समस्याओं को लेकर अधिकारियों के यहां लगा रहा फरियाद
राजस्वकर्मी के ऊपर लगाए आरोप, कहां मामले को और पेचीदा बना रहा
लो एरिया में बरसात का पानी निकासी की समस्या
हाटा बाजार = गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अतायर के किसान रंगलाल गुप्ता पिछले एक माह से अपने खेत लगा बरसात के पानी निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बेलगाम राजस्वकर्मी उल्टे किसान को अर्दब में लेते हुए बरसात की पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था उसे ही करने की हिदायत दे डाली,हम कुछ नहीं कर सकते। जब किसान ने कहा साहब 2005मे बरसात की पानी निकासी की समस्या को देखते हुए तत्कालीन ग्राम प्रधान ने बरसात के पानी निकासी के लिए दो पाइप लगाया था जिससे बरसात का पानी आसानी से निकल जाता था।इस समय अतायर गेरूआखोर चकमार्ग पी डब्लू डी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ जिससे यह समस्या शुरू हो गई जहां बरसात के पानी की निकासी के लिए पाइप लगा था वहां खेत वाले उखाड़ कर मिट्टी पाट दिया,जब किसान रंगलाल गुप्ता ने गगहा पुलिस को शिकायत की तो पुलिस के हस्तक्षेप से पाईप उखाड़ने वाले पाईप को लगाकर उसके सामने मिट्टी गिरवाकर बन्द करते हुए चारदीवारी लगाकर बन्द कर दिया उधर किसान अधिकारियों के यहां अपनी समस्या को लेकर गुहार लगाता रहा । लेकिन किसी ने उसकी समस्या का समाधान करने में रूचि नहीं दिखाई। किसान रंगलाल गुप्ता को समझ में नहीं आ रहा है कि अपनी समस्या किसके पास लेकर जाए जिससे बरसात की पानी की निकासी हो सके । किसान रंगलाल गुप्ता ने बताया कि मात्र कुछ दूरी पर नाला स्थित है जो पूरी तरह से अतिक्रमण है।
मंगलवार को किसान रंगलाल गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बिना सीमांकन किये सड़क निर्माण करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मांग की है कि चिह्नित चकमार्ग का सीमांकन करने के पश्चात ही सड़क निर्माण करे है ,साथ ही बरसात की पानी की निकासी के लिए अपने खेत के सामने चकमार्ग पर पाइप लगाने की मांग की है। रंगलाल गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जो फसल को नुकसान किया गया है उसका रिकवरी ठेकेदार से कराने की मांग की है।