अज्ञात शिशु की सड़क के पास खेत मे मिली लाश
गोरखपुर/संवादसूत्र
- तहसील कैम्पियरगंज ,थाना पीपीगंज ब्लाक भरोहिया के अंतर्गत ग्रामसभा करतहरी मे दो टोलो के बीच के खेत मे बरामत हुई लाश ।
खेत के बगल में संत कुमार यादव जी का घर है उन्होंने सुबह उठकर अपने गायों को खाने के लिए बांध रहे थे तब तक उनकी नजर खेत की ओर पड़ी और उन्हें एक बच्चे की लाश दिखाई दि। उन्होंने वहां जाकर देखा तो बच्चा 8 या 9 महीने का बच्चा था ।
जो कि किसी ने पैदा होते ही उस बच्चे को वहां गाड़ दिया था संत कुमार यादव जी ने सुबह 5:00 बजे 112 नंबर को सूचित किया 112 नंबर गाड़ी आई और लाश को सुरक्षित किया और 112 नंबर के एसआई ने तुरंत थाना पीपीगंज को सूचित किया थाना पीपीगंज से पहुंचे एसआई सुरेंद्र ने मामले को जांच पड़ताल किया और गांव के प्रधान और गांव के अन्य लोगों के सामने पंचनामा बनवा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर को भेज दिया घटना 11 /12/2019 को सुबह 5:00 बजे की है। लाश जिस खेत मे मिला बताया जा रहा है बृजेश यादव जी का है जो कि सजनवा के निवासी हैं उनका ससुराल यहां पर बताया जा रहा है उनके परिवार में कोई सदस्य यहां पर नहीं रहता है ग्रामसभा करतहरी के करीबन बहुत सारी जनता यहां पर पहुंची और मौजूद रहे ।
कार्यवाही होने तक जैसे ग्राम प्रधान सताई निषाद, भूतपूर्व प्रधान जितेंद उर्फ पप्पू यादव और इस ग्राम सभा के चौकीदार दुर्बल यादव , रंजीत यादव, जयराम यादव, राजकुमार यादव, संतराम यादव, बहुत से लोग यहां पर मौजूद रहे जिनकी देखरेख में शैलेंद्र एसआई ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया बच्चे को फेंकने वाला या बच्चे को जन्म देने वाली की पता अभी तक नहीं लग पाई है।