Airtel भी 3 दिसंबर से महंगी करने जा रही सर्विस, लिस्ट में देखें

Airtel भी 3 दिसंबर से महंगी करने जा रही सर्विस, लिस्ट में देखें किस प्रीपेड प्लान के लिए अब 




  • वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बाद अब दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें तीन दिसंबर से बढ़ाने का एलान किया है. एयरटेल के प्लान्स भी 42 फीसदी तक महंगे होने जा रहे हैं. कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की. एयरटेल ने एक बयान में कहा, ''भारती एयरटेल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए संशोधित शुल्क की आज (रविवार को) घोषणा करती है. ये शुल्क मंगलवार (तीन दिसंबर) से लागू होंगे और नए प्लान उपभोक्ताओं को 42 फीसदी तक महंगे पड़ेंगे.''



बयान में कहा गया कि एयरटेल के नए प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपये प्रतिदिन तक की वृद्धि की गई है और इनके साथ डाटा व कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी.



ये है रिवाइज प्लान्स की लिस्ट
वोडाफोन आइडिया ने भी पेश किए हैं नए प्लान
3 दिसंबर से प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाने के एलान के साथ वोडाफोन आइडिया ने अन​लिमिटेड कैटेगरी में दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान्स की भी घोषणा की है.


मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नए प्लान पहले की तुलना में 42 फीसदी तक महंगे हैं. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वह कस्टमर्स द्वारा अन्य टेलिकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल किए जाने पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज भी वसूलेगी.