अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े समाजसेवी एवं प्रमुख उधोगपति प्रदीप सिंघल का हुआ निधन
शांतिकुंज हरिद्वार के अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े प्रदीप सिंघल (80वर्ष) का निधन हो गया।
प्रमुख उद्योगपति प्रदीप सिंघल का पार्थिव शरीर के बापूधाम सरसौल पर अंतिम दर्शन के बाद गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।
यह ग्रुप ऑफ रामवे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बोर्ड में भी है।मुखाग्नि पुत्र प्रदीप सिंघल ने दी।
शोकाकुल परिवार के प्रदीप सिंघल,आशीष सिंघल,सुमित सिंघल,दिव्यांश सिंघल आदि को सांत्वना देने के लिए तमाम उद्योगपति विभिन्न दलों के प्रतिनिधि पहुंचे।