अलाव जलाने के नाम पर हो रहा घोटाला
रविवार दिसंबर
- अंबेडकरनगर
प्रशासन की ओर से नगर पालिका परिषद को अलाव जलाने के निर्देश दिए जा चुके है। उसके बाद भी अलाव के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी ही हो रही है। अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र की आबादी लगभग सवा लाख है जिसमें 25 वार्ड हैं और 3000 कुंटल लकड़ी का टेंडर हुआ है ।शहजादपुर कस्बे के 15 वार्ड में 8 हजार की आबादी वाले इलाके में मात्र 3 क्विंटल अलाव के लिए लकड़ी गिराई जा रही है जबकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ने से इसकी मात्रा बढ़नी चाहिए ना की घटनी चाहिए ।जबकि हर बार अलाव के लिए वार्ड के हिसाब से 10 से 12 क्विंटल लकड़ी गिराई जाती थी। जिसको सभासदों द्वारा वार्ड में सफाई कर्मियों के द्वारा उचित स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाते रहे। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण ठंड व कोहरे के कारण जन जीवन प्रभावित होता जा रहा है। गरीब, निराश्रितों आदि के लिए अलाव में न ही पर्याप्त लकड़ी गिराई जा रही है जिससे उनकी सर्दी दूर हो पाना मुश्किल है। नगर में जलाए जा रहे अलाव मात्र थोड़ी सी लकड़ी डालकर जला दिए जाते हैं जो कुछ ही घंटों में बुझ जाते हैं। नगर पालिका परिषद अकबरपुर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है जिससे जनता त्रस्त है। सूत्रों द्वारा यह पता चला की अध्यक्ष द्वारा वार्डो में मात्र तीन ही कुंटल लकड़ी गिराई जाए।