जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ किया छापेमारी
जौनपुर -
नगर के बियरो के गोदामों एवं दुकानों पर छापेमारी में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश आबकारी सदर प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता एवं संयुक्त आबकारी टीम ने नगर के भंडारी स्टेशन फुटकर बियर की दुकानों में एक्सपायरी डेट की बियर चेक किया।
एक्सपायरी डेट की बियर नगर सप्लाई कर उपभोक्ताओं के सेहत के साथ हो रही घोर लापरवाही।
आबकारी विभाग की पूरी टीम के साथ जिलाआबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा कुछ गोदाम पर फुटकर बियर भंडारी स्टेशन शहरों में दुकानों पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।