अपराधी से पिटने वाले चौकी इंचार्ज से जनता का सवाल कैसे सम्हालेंगे चौकी की कमान

अपराधी से पिटने वाले चौकी इंचार्ज से जनता का सवाल कैसे सम्हालेंगे चौकी की कमान


अपनी ही सुरक्षा करने में जब अक्षम हुए संजय परिहार तो जनता की रक्षा क्या करेंगे खाक



  • पुरामुफ्ती कौशाम्बी


पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत बीते दिन हटवा गाँव मे कौशाम्बी जिले का वांछित अपराधी नदीम पुत्र मस्सन को लेन-देन के इरादे से गिरफ्तार करने गए चौकी इंचार्ज संजय परिहार को बाल्टी से पीटकर घायल करते हुए अपराधी भाग गया पुलिस के ऊपर अपराधी ने किया हमला इस घटना से जनता के बीच बना चर्चा का विषय हर किसी की जुबां पर एक ही शब्द सुनने को मिल रहा है कि कौशाम्बी जिले का वांछित अपराधी को बिना वारंट के किसके आदेश पर चौकी इंचार्ज गिरफ्तार करने गए यदि पुलिस के पास अपराधी के खिलाफ वारंट जारी था तो बगैर थाना व चौकी की पुलिस को सूचित किए अतिसंवेदनशील क्षेत्र में बिना दल-बल और ना ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपराधी को किस मंसूबे से गिरफ्तार करने पहुँच गए और उसी गाँव में इससे पूर्व पुलिस के द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर लिए जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हमला कर अपराधी को छुड़ा लिया गया था आज वही गलती संजय परिहार के द्वारा दोहराए जाने पर क्षेत्र में हो रही चर्चाओं पर गौर करें तो इससे पूर्व संजय परिहार व मंजीत सिंह ने क्षेत्र में कई अपराधी को पकड़कर बिना थाना व चौकी लाए लेन-देन कर वहीं छोड़ दिया करते थे। जिसकी भनक थाना व चौकी की पुलिस को बिल्कुल ही नही लगा करती थी यदि क्षेत्र में चौकी इंचार्ज दल-बल के साथ जाया करते तो अपराधी को छोड़ने के एवज में पैसा लेते हैं ये सभी को पता चल जाता और उनकी पोल खुल जाती इसलिए क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने अपने साथ मंजीत सिपाही को लेकर जाया करते थे जो काफी दिनों से चौकी में तैनात होने की वजह से सभी अपराधियों से परिचित है यदि दल-बल के साथ क्षेत्र में  जाते चौकी इंचार्ज तो ना होती वसूली और ना ही होता चौकी इंचार्ज के ऊपर हमला जिसकी वजह से पुलिस महकमा की हो रही किरकिरी और जनता पुलिस के ऊपर हुए हमले से अपराधियों के बुलंद हौसले देख अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए भयाक्रांत है यदि सक्षम अधिकारियों के द्वारा उच्चस्तरीय जांच होती है तो पुलिस महकमा में यह बहुत बड़ी चूक निकल कर आएगी जिसमे चौकी इंचार्ज व सिपाही का निलंबन तय माना जा रहा है।