बलुआघाट बारादरी प्रयागराज में संजीवनी द्वारा सिलाई की कार्यशाला का उद्घाटन

 


बलुआघाट बारादरी प्रयागराज में संजीवनी द्वारा सिलाई की कार्यशाला का उद्घाटन


दिनांक 29-12-2019 दिन रविवार को बलुआघाट बारादरी प्रयागराज में संजीवनी द्वारा सिलाई की कार्यशाला का उद्घाटन  , सहज योग और नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई जी था विशिष्ट अतिथि श्री कुमार नारायण और राज्य महिला आयोग सदस्य अनामिका चौधरी जी थी , कार्यक्रम में मीरा राय द्वारा सहज योग की जानकारी दी गई , संस्था की अध्यक्ष जूही जायसवाल द्वारा संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी गई , उसके उपरांत थाना प्रभारी मुट्ठीगंज श्री तेज बहादुर जी द्वारा सिलाई मशीनों की पूजा की गई और संजीवनी संस्था के सदस्यों द्वारा शहर में काम करने वाली 16 संस्थाओं कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ,, कार्यक्रम का संचालन संजीवनी के संरक्षक श्री संजय मिश्रा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत मे वित्त महासचिव निधि जायसवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया , संजिवनी की ओर से रेनु , नेहा , मंजू गुप्ता , राजेश , नितिन ,सतीश , कमलेश , नीतू आदि सदस्य मौजूद थे