बरेली उर्स शाहदाना बली साहब ने में सजी नूरानी महफ़िल
बरेली
- उर्से शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलेह के तीसरे दिन की शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र तिलावते कलाम ए पाक से शुरू हुई,शहामतगंज होता हुआ चादरपोशी का जुलूसे शाहदाना वली अपने तयशुदा रास्तो से होते हुए दरगाह पर पहुँचा ।
जिसमें बड़ी तादात में अकीदतमंदों का जनसैलाब शामिल हुआ ये जुलूस गुड्डू फरीदी के यहाँ से शुरू हुआ और धोबी वली गली से गुज़रता हुआ दरगाह पर चादरपोशी की रस्म अदा की,जुलूस निकाला कयादत वसी अहमद वारसी ने की,रास्ते में रास्ते भर जुलूस का लोगो ने फूलो की बारिश कर इस्तक़बाल किया, बाद नमाजे असर चंदा मियां ने अपने हम नवाओ के साथ मिला शरीफ पड़ी।
बाद नमाज़े इशा फ़नकारों ने कब्वाली की महफ़िल सजाई
कब्वाल मोबिन नियाजी साबरी ब्रदर्स मुजफ्फरनगर,अकरम असलम अमरोहा शब्बू नियाजी ने अपने कलाम में पढा तेरे दर से सवाली खाली न गया,उर्से के सभी प्रोग्राम दरगाह के मुतावल्ली सूफ़ी अब्दुल वाजिद खाँ की देखरेख में सम्पन्न हुए।
इस मौके पर उर्स कमेटी के लोगो ने साफ सफाई,पथप्रकाश व्यवस्थाऐ दुरुस्त कराने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से मुलाक़ात की और शाहदाना रेलवे ग्रांउड पर पुख्ता इंतजाम करने को लेकर मांग की वसी अहमद वारसी के नेतृत्व में एक मांग पत्र दिया गया। उर्स की व्यवस्था देखने वालों में युसूफ इब्रहिम, गफूर पहलवान मौलाना शुजात खा,जावेद खा,जर्दब साबरी अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी, आसिफ सकलेनी, सलीम रजा, शिरोज सैफ,कुरेशी,आराफीन कुरेशी,मिर्जा मुकर्रम बैग,सलमान शमशी शानू घोसी परवेज खान,हनीफ मियां,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि 1 दिसम्बर को उर्स के चौथे चरण में ठिरिया निजावत खाँ से चादरों का जुलूस दरगाह आएगा,बाद नमाज़े इशा महफिले समां के प्रोग्राम का आयोजन होगा जो देररात तक जारी रहेगा।
रिपोर्ट--
ब्यूरो चीफ बरेली