बरेली विवाह का झांसा देकर करता रहा नैतिक शोषण

 


बरेली विवाह का झांसा देकर करता रहा नैतिक शोषण



बरेली विवाह का झांसा देकर करता रहा नैतिक शोषण जबकि सामाजिक रूप से शादी का रिश्ता हुआ था पक्का,, मामला मोहल्ला जाफर पुर थाना शीशगढ़ क्षेत्र का है जहां लड़की की शादी 6 साल पहले तौफीक पुत्र फजल निवासी कस्बा थाना शीशगढ़ के साथ पक्की हुई थी जबकि लड़का पक्ष आर्थिक रूप से ज्यादा सुख संपन्न होने के कारण लड़की वाले इस विवाह को पक्का करने से कर रहे थे मना फिर भी लड़का पक्ष की ओर से कोई विशेष डिमांड ना करने का वादा किया गया था और फिर रिश्ता पक्का होने के बाद तौफीक का आए दिन लड़की के घर पर आना जाना शुरू हो गया जिसके चलते फिजिकली रिलेशन भी बन गए शादी के लिए कहने पर हमेशा टालमटोल करते रहे बमुश्किल 29 दिसंबर 2019 को शादी  होने की बात पक्की हुई शादी से पहले फर्नीचर ज्वेलरी आदि लड़का पक्ष ले चुका है ₹50000 कार की कीमत का एडवांस भी एजेंसी में जमा हुआ परंतु एंड मौके पर महंगी कार मांग कर जबरन रिश्ता तोड़ा शादी के कार्ड बट चुके हैं 1 दिन पहले शादी के लिए मना होने पर लड़की पक्ष बुरी तरीके से परेशान हालत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बरेली पहुंचा इससे पहले भी गत 24 दिसंबर को थाना भुता में इस विषय में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि कहीं लड़के के चाल चलन को देखते हुए वह रिश्ता ना तोड़ दे परंतु संबंधित थाना पुलिस ने लड़की पक्ष की कोई भी सहायता नहीं की तब मजबूरन यह लोग आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बरेली पहुंचे जहां से इन्हें संबंधित थाने भेजा गया ।