भिण्ड में पुलिस व प्रशानिक विभाग में बड़े फेर बदल की जरूरत

भिण्ड में पुलिस व प्रशानिक विभाग में बड़े फेर बदल की जरूरत


भिण्ड


मध्यप्रदेश का भिण्ड जिला यहां कांग्रेस सरकार आने के बाद चारो ओर अराजकता गुंडों व माफियाओं के आतंक व भरस्टाचार का बोलबाला दिखाई दे रहा है। और इस सब पर रोक लगाने की सरकारी तन्खा ले रहे पुलिस व प्रसाशन की विफलता सरेआम देखने को मिल रही है।  या यूं पुलिस व प्रसाशन के  ही संरक्षण में ये सब चल रहा है । एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कामनाथ प्रदेश में माफिया राज को खत्म करने की बड़ी बड़ी बाते कर रहे है और एन्टी माफिया सेल का गठन कर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का कम कर रहे है। तो दूसरी ओर हर जिले के पुलिस के मुखिया से लेकर बीट प्रभारी जनता को लूटने व परेशान करने में लगे है। ऐसा लगने लगा है कि जनता ने कांग्रेस के वनवास को खत्म करके अपनी आजादी को खतरे में डाल दिया है। अगर भिण्ड की बात करे तो यहां का हर विभाग जनता के पैसों को बंदरबाट करने में लगा हुआ है। जिसमे भिण्ड के कलक्टर से लेकर छोटे से कर्मचारी सब संलिप्त है। उदाहरण के तौर पर अगर जिला खनिज विभाग  अवैध रेत खनन के  वाहनों पर कार्यवाही करता था और जब इनपर चालान किया जाता था तो उसके साथ एक रेडक्रॉस की रसीद भी हॉस्पिटल से कटवानी पड़ती थी जिसके राजस्व से हॉस्पिटल का कायाकल्प व मरीजो के बेहतर सेवाओ के उपयोग में लाया जाता था। लेकिन बिना किसी वजह के अचानक भिण्ड कलक्टर को क्या हुआ कि ये रेडक्रॉस की जगह भिण्ड कलक्ट्रेट में ही एक रसीद कटने लगी जिसपर लिखा है "अपना दफ्तर अपना घर" सूत्रों के अनुसार जिसका न् तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न् हो कोई खाता ओर इसको काटने की जिम्मेदारी एक मिस्टर खान जो कि सरेआम भरस्टाचार की पराकाष्ठा वही इसी तरह जिले के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग , परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, जिला परियोजना विभाग, पीडब्लूडी विभाग, जिला सहकारी विभाग,खनिज विभाग, पुलिस विभाग, ये विभाग जनता को लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इस सब की मुख्य वजह है स्थानीय नेताओं के संरक्षण में सालों से टिके नीचे के स्तर से लेकर ऊपर तक बैठे बड़े अधिकारी जो हर दिन जनता के पैसों को या तो जनता से ही बसूली कर रहे है । या सीधे भरस्टाचार करने में लगे हुए है। इनकी शिकायत भी होती है लेकिन कार्यवाही करने बाले ही भरस्टाचार में लिप्त होने के चलते कार्यवाही कोन् करे। एक मशहूर कहावत है कि जब राजा ही चोर हो तो कार्यवाही को करे। वही पुलिस विभाग तो भरस्टाचार में जिले में सबसे अब्बल नंबर पर चल रहा है।