भूपिंदर सिंह ने बताया की वह ट्रैफिक नियमो के ऊपर काफी गीत अपनी आवाज़ के जरीये

भूपिंदर सिंह ने बताया की वह ट्रैफिक नियमो के ऊपर काफी गीत अपनी आवाज़ के जरीये



  • चंडीगढ़


चंडीगढ़ पुलिस के ट्रैफिक विंग में तैनात हैं एएसआई भूपिंदर सिंह जो की लोगों को चालान काटने की जगह पर उनको अपने द्वारा गाये हुए गीतों के राही ट्रैफिक नियमो के लिए जागरूक करते हैं.! भूपिंदर सिंह ने बताया की वह ट्रैफिक नियमो के ऊपर काफी गीत अपनी आवाज़ के जरीये लोगों तक पहुँचा चुके हैं.! भूपिंदर सिंह इस वक़्त चंडीगढ़ के सेक्टर 23 स्तिथ चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में तैनात हैं.! भूपिंदर सिंह ने बताया की लोगों को ट्रैफिक नियमो का पाठ अपने गीतों द्वारा सिखाते हैं.! भूपिंदर सिंह ने अभी हाल ही में ट्रैफिक चालान के रेट में बढ़ोतरी होने पर भी एक गीत गाया है.! भूपिंदर सिंह बताया की उन्होंने नो हॉन्किंग पर भी अपना गीत गाकर लोगों को जागरूक किया था और आगे भी इसी तरह लोगों को ट्रैफिक नियमो के लिए जागरूक करते रहेंगे .! एएसआई भूपिंदर सिंह का नाके पर यह रुतबा देख लोग हैरान रह जाते हैं.! भूपिंदर सिंह यह भी बताया की अगर कोई व्यक्ति एम्बुलेंस को सड़क रास्ता नहीं देता तो उसका 10000 का चालान होगा.!