चौरसिया समाज के युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त हुए

रमेश चौरसिया बने चौरसिया  समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी



सतना /संवाददाता



  • चौरसिया समाज के युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए रमेश  चौरसिया जिसमें उन्हें मंच में विधानसभा उपाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति  मंत्री पीसी शर्मा प्रदीप जैस्वाल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा जो कि पीपुल मॉल भोपाल में आयोजित हुई ।


जिसमें रमेश चौरसिया को प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान कर मंच में सम्मानित किया गया उपस्थित ।


अतिथियों द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमे मीडिया प्रभारी के दायित्व को भली-भांति निभाने की बात कही देखा जाए तो रमेश चौरसिया मैहर विधानसभा में चौरसिया समाज से युवा शक्रिय और निर्भीक रूप से कार्य करने वाले जनप्रिय व्यक्ति हैं जिनको समाज के साथ-साथ उनके चाहने वालों ने भी बधाई ज्ञापित की है।