चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा किया गया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ग्राम चकौंध थाना-कर्वी, ब्लाक पहाड़ी, जनपद चित्रकूट का जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तीरण के बारे में जानकारी दी गयी, यह भी कहा गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को अवगत करायें आपकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जायेगा
डायल-112(महिला पीआरवी) की जानकारी देकर बताया गया कि यदि आपको अपने गंतव्य पर पहुंचने हेतु
किसी भी प्रकार का साधन नहीं मिल रहा है तो आप 112 डायल करें, डायल 112 में तैनात महिला पुलिसकर्मी आपके बताये हुये
स्थान पर आकर आपको सकुशल आपके गंतव्य तक पहुंचायेगें तथा 1090 वुमेन पावर लाइन के बारे में भी जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रा0पं0 चकौंध स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद चित्रकूट, बीडीओ पहाड़ी एवं पीआरओ वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे