द ग्लोबल अवार्ड्स ऑफ यूपी  एवं द ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन शो का आयोजन

द ग्लोबल अवार्ड्स ऑफ यूपी  एवं द ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन शो का आयोजन।



  • लखनऊ /सवांददाता(सुरेश सिंह रघुवंशी)


उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में द ग्लोबल अवार्ड्स ऑफ यूपी  एवं द ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन शो का आयोजन 15 दिसंबर को स्कार्पियो क्लब लखनऊ में किया जा रहा हैं


जिसका प्रसारण शोबॉक्स म्यूजिक चैनल पर देखने को मिलेगा । इस कार्यक्रम में अवार्डी के रूप में  ऑक्सिएस्टेट के सीएमडी सौरभ मिश्रा,एक्ट्रेस , ट्विंकल कपूर , रोनी शाह , एक्टर आशुतोश कौशिक , एक्टर आदित्य ओम ,पत्रकार आलोक राजा जी , शहनाज अफशां, अहमद हुसैन , मो कैफ,तारिक़ रहमान, निदा परवीन, सिंगर अनुपमा राग , यूसुफ रहमान,मिस इंडिया रनर अप पंखुड़ी गिडवानी ,जुनैद हाशमी, अमित पांडेय, स्पर्श गुप्ता, राहुल कश्यप,गजेंद्र प्रताप सिंह,निकिता सिंघानिया, उज़मा परवीन एवं टिक टोकर अंश पंडित उपस्थित रहेंगे ।


कार्यक्रम के आर्गेनाइजर तौसीफ अहमद और सूरज सिंह ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तरप्रदेश का नाम रोशन कर चुकी प्रतिभाओ को सम्मानित करना और यूपी की छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाना हैं।