दीपांकर जी महाराज ने बांटे कम्बल व जर्सी
देवबंद
- महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम मन्दिर देवी कुण्ड के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज के प्रिय शिष्य अन्तराष्ट्रिय ध्यान गुरू दीपांकर जी महाराज ने आश्रम मे कम्बल व जार्जियों का वितरण जरूरतमंदों मे किया ।
इस अवसर पर ध्यान गुरू दीपांकर जी महाराज ने कहा, कि इस समय क्षेत्र मे भारी सर्दी पड रही है । गरीब व्यक्ती के लिए यह समय खतरे से खाली नही है । यदि हम इस समय किसी के काम आसके , इससे बडा पुण्य ओर नही हो सकता है । इस समय क्षेत्र मे पारा 6,7 डिग्री पर पंहुचे गया । दीपांकर जी महाराज ने सभी सक्षम व्यक्तियों से आग्रह किया, कि वह अपने स्तर से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराये ।
इस अवसर पर परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कौशिक भी उपस्थित रहे । इनके अलावा आचार्य सूर्यांश, शुभम वत्स, संजय धीमान, गौतम कुमार, हिमांशु भारद्वाज, ब्रह्मचारी बसंत भारद्वाज और अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे ।