दीपक तले अंधेरा पूरे शहर के प्रकाश का जिम्मा लिए बैठा पालिका कार्यालय खुद अंधेरे में

 


दीपक तले अंधेरा




  • पूरे शहर के प्रकाश का जिम्मा लिए बैठा पालिका कार्यालय खुद अंधेरे में



- सभासद शैलेन्द्र यादव उर्फ बंटी ने अधिशासी अधिकारी से की लिखित शिकायत
- राधा विहार की बदहाली का भी किया जिक्र! भरा है पानी, झूल रहे हैं बिजली के तार!
- पालिका की अनदेखी के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


पूरे शहर को प्रकाश देने का जिम्मा लिए बैठी नगर पालिका परिषद एटा का कार्यालय खुद ही अंधेरे में रहता है। कार्यालय के आसपास लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। कार्यालय के पास व्याप्त अंधेरे के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।


कुछ लोगों ने खोखे आदि रखकर अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है नगर पालिका परिषद एटा वार्ड संख्या तीन के सभासद शैलेन्द्र सिंह यादव उर्फ बंटी का। इससे संबंधित शिकायत उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को लिखित रूप से भी दी है। शैलेन्द्र यादव ने बताया कि यह शिकायत उन्होंने बोर्ड की मीटिंग में उस वक्त दी थी जब अधिशासी अधिकारी, पालिकाध्यक्ष और सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी मौजूद थे। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। वार्ड तीन के सभासद ने यह भी बताया कि उनके वार्ड स्थित मोहल्ला राधा बिहार की गलियों में जहां पानी भरा रहता है वहीं ऊपर झूलते बिजली के तार कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।


मीडिया के प्रति भी सभासद की आंखों में आक्रोश दिख रहा था।


क्योंकि उनके कई बार लिखकर देने के बाद भी एटा में अग्र पंक्ति के अखबारों ने उनकी शिकायत से संबंधित समाचार का प्रकाशन करना उचित नहीं समझा। इन पंक्तियों के लेखक पर भी सभासद ने जमकर भड़ास निकाली। वह बोले कि आजकल मीडिया भी अधिकारियों की बात लिखती है और जन सरोकार से दूर होती चली जा रही है। जो कि देश और लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुखद पहलू है।


उन्होंने कहा कि रात में नगर पालिका परिषद के आसपास प्रकाश की कोई व्यवस्था न होने के कारण असमाजिक तत्व पालिका पं्रागढ़ में घुसे रहते हैं। जिससे कभी भी कोई वारदात संज्ञान में आ सकती है। प्रशासनिक अधिकारियों का भी इस ओर अभी कोई ध्यान नहीं है। जब कोई घटना हो जाती है तब प्रशासनिक अधिकारी दौड़ते हैं। यदि समय रहते ही स्थित से निपट लिया जाया करे तो कई वारदातों को घटित होने से रोका जा सकता है।