देश  की बड़ी ख़बरें.. प्रणाम भारत न्यूज़

देश  की बड़ी ख़बरें.. प्रणाम भारत न्यूज़


➡दिल्ली- आधार-पैन लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई, वित्त मंत्रालय ने डेडलाइन 31 मार्च की, आधार पैन को लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च, पहले 31 दिसंबर अंतिम तारीख थी।


➡दिल्ली- 18 जिलों में भारी ठंड-बारिश का अलर्ट, चंड़ीगढ़ भारतीय मौसम विभाग ने दी जानकारी।


➡लखनऊ- लोकभवन में योगी कैबिनेट की बैठक, आधा दर्जन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, सिख दंगों की जांच से जुड़ा प्रस्ताव, SIT को थाना बनाने का आएगा प्रस्ताव, ऐशबाग रामलीला मैदान से जुड़ा प्रस्ताव, मैदान के रखरखाव से जुड़ा प्रस्ताव आएगा, 17 नई नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव, लखनऊ बंथरा नगर पंचायत हो सकती है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ा प्रस्ताव, अंतिम संस्कार की राशि में वृद्धि प्रस्ताव, मंझनपुर नगर पंचायत का सीमा विस्तार, तृतीय श्रेणी नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव।


➡गोंडा- दबंगों से परेशान बांग्लादेशी परिवार, दबंगों ने कब्जे की नीयत से की तोड़फोड़, जमीन के पास की चारदीवारी को तोड़ा, पीड़ित ने इटियाथोक थाने में लगाई गुहार, 7 दिन के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, पीड़ित के पक्ष में राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट, सन 60 के दशक में बांग्लादेश से आया था परिवार, बहराइच से आकर गोंडा में खरीदी है जमीन, इटियाथोक के सिसई बहलोलपुर का मामला।


➡बांदा- नगर पालिका अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज, 3 अन्य लोगों पर भी दर्ज हुई एफआईआर, सभी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत केस, नगर पालिका सभासद ने दर्ज कराया केस, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज, नगर कोतवाली इलाके का मामला।


➡झांसी- झांसी में ठंड,कोहरे से वाहनों की रफ्तार धीमी, झांसी में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, कड़ाके की ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके, ठंड से बचने के लिए अलाव का ले रहे सहारा, झांसी में 12वीं तक के सभी स्कूल में अवकाश, एक जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश।


➡मुरादाबाद- डीएलएड की छात्रा से दुष्कर्म, CRPF दारोगा पर रेप का आरोप, छात्रा ने एसएसपी से की शिकायत, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश, फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती, सिविल लाइन की रहने वाली हैं छात्रा।


➡हाथरस- भीषण ठंड के चलते डीएम का निरीक्षण, शहर में दिए अलाव जलाने के निर्देश, दर्जनों गरीबों को बांटे कंबल, सिटी रेलवे स्टेशन, सासनी गेट चौराहे पर किया निरीक्षण।


➡कन्नौज- सर्दी का सितम लगातार जारी, जिले भर में छाया भीषण कोहरा, कोहरे से आम जन जीवन प्रभावित।


➡अमरोहा- शीतलहर के चलते ठंड का कहर जारी, घने कोहरे की चादर से ढका जनपद, कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी, अमरोहा में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस।


➡सहारनपुर- DM आलोक कुमार ने किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों और अलाव का किया निरीक्षण, रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिले डीएम।


➡एटा- सर्दी के चलते डीएम ने किया शहर में भ्रमण, जल रहे अलाव का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को चिन्हित कर किया कंबल वितरण।