देसूरी में अनेक समस्याएं बरकरार- नेताओं के दावे खोखले

 देसूरी में अनेक समस्याएं बरकरार- नेताओं के दावे खोखले



राजस्थान से कर्मपाल सिंह सवाली




  • देसूरी/ पाली बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी  कस्बे में आज भी अनेक समस्याएं बरकरार बनी हुई है जब से देश आजाद हुआ है सबसे पुरानी देसूरी विधानसभा होने के बाद भी इस क्षेत्र में ज्यादा विकास नहीं हो पाया हमारे खोजी पत्रकार कर्मपाल सिंह ने गांव की समस्याओं को जानने के लिए केरली बास कस्बे में मीणा का बास में विद्यालय के पीछे वाली गलियों में लंबे समय से खड़े गंदे पानी के कारण बहुत गंदगी की बदबू से ग्रामीण परेशान है कुम्हारों की गली में गंदे नाले के कारण गंदा पानी खड़ा रहता है बरसात के कारण यह रास्ता बंद हो जाता है मीणा समाज मोहल्ले जो रास्ता भगवती होटल रोड  सड़क मार्ग पर कई वर्षों से लगे कचरे और गंदगी के ढेर के कारण ग्रामीण परेशान हैं अनेक घातक बीमारी फैलने का खतरा आम लोगों ने बताया अनेक बार अधिकारियों और नेताओं को फरियाद  कर चुके हैं पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई देसूरी मेन बस स्टैंड पर   राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के सामने जहां पर सार्वजनिक स्नान घर बनाया है और शौचालय बने होने के कारण कई वर्षों से अनेक लोग वहां पर कचरा फेंकते हैं सरेआम शौचालय में गंदगी फैला रहे हैं जिसके कारण गंदगी की बदबू से विद्यालय के आने जाने वाले छात्र-छात्राएं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है पास में गंदे बरसाती नाले की कभी भी सफाई भी नहीं होने के कारण आते जाते ग्रामीण को गंदे नाले की बदबू से मुंह ढक कर के निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं इस संबंध में अनेक बार अधिकारियों को भी लिख चुके हैं पर प्रशासन आज भी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है या मुक दर्शन बना हुआ है एक तरफ आए दिन प्रत्येक पंचायतों को नेता जन पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके बड़े-बड़े भाषणो में ढिंडोरे कर विकास के दावे करके सिर्फ वोट हासिल करते हैं इस गांव में अनेक सरपंच नेता जीत कर आए और विकास के नाम पर सिर्फ ऊट के मुंह में जीरे वाली कहावत सिद्ध हो रही है हमारे पत्रकार ने जब देखा कि विद्यालय के सामने गंदगी के लगे अंबार की दुर्दशा देखकर लगता कभी भी अनेक वर्षों से सफाई नहीं करवाई जबकि राज्य सरकार की तरफ से हर वर्ष मानसून अभियान में भी लाखों रुपए गंदगी कचरा हटाने के लिए स्वीकृति किए जाते हैं पर नेताओं की लापरवाही के कारण आज भी अनेक समस्याएं बरकरार बनी है आम लोगों ने राज्य सरकार से मांग की तुरंत गंदगी व कचरे को हटाया जाए और सभी वार्ड यह सफाई कर्मचारी (स्वच्छ,सैनिक) लगाया जाए और देसूरी को विकासशील बनाने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।