धारा 144 व प्रतिबंधों के बावजूद वाराणसी में निकला

धारा 144 व प्रतिबंधों के बावजूद वाराणसी में निकला



  • एनआरसी और कैब के विरोध में विरोध मार्च,,बगैर परमिशन के निकले इस मार्च में शामिल लोगों के उग्र रूप देखते हुवे अंततः पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कारियों को खदेड़ा।


पूरे देश में एनआरसी व कैब के विरोध प्रदर्शन जारी है विरोध प्रदर्शन एक और धीरे-धीरे पूरे देश में फैलता है नजर आ रहा है,


ज्ञात हो कि वाराणसी में 5 दिन पूर्व से ही किसी अज्ञात संस्था द्वारा आव्हान किया जाता था किस इस कानून के विरोध में 19 दिसंबर को बेनियाबाग में आयोजित विशाल प्रदर्शन व रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपना विरोध दर्ज कराएं ,,इस अघोषित रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी अनहोनी घटना घटित ना हो इसके मद्देनजर बुधवार की रात में ही समस्त थाना क्षेत्रों में इस रैली में शामिल ना होने की अपील की,, रात रात्रि पर्यंत पुलिस अनाउंस करती थी कि ऐसी किसी रैली का कोई परमिशन नहीं लिया गया है इस रैली में शामिल होने से पहले लोग इस समझ ले यह मात्र एक अफवाह है 



हालांकि बुधवार की रात में जिला प्रशासन ने यह सन्देश पूरे शहर में  फैलाया था फिर भी सतर्कता पूर्वक गुरुवार को प्रात से ही बेनियाबाग मैदान सहित आसपास के समस्त क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गए थे अपराहन 2:00 बजे तक काफी संख्या में युवक वहां पहुंचे जिसे पुलिस बल ने सर्वप्रथम समझाने का प्रयास किया  मगर युवकों के उग्र रुख को देखते हुए अंततः पुलिस को लाठीचार्ज कर सबको करना पड़ा है  ।