डॉ भीमराव अंबेडकर का 63 वा  परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

डॉ भीमराव अंबेडकर का 63 वा  परिनिर्वाण दिवस मनाया गया


गोरखपुर 6 दिसंबर 2019



  • समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक भारत की रचनाकार डॉ भीमराव अंबेडकर का 63 वा  परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता  पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया तथा संचालन महानगर के निवर्तमान महासचिव सिंहासन यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने सामाजिक छुआछूत और जातिवाद के हाथ में के लिए काफी आंदोलन किए उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया अंबेडकर ने खुद भी उस  छुआछूत भेदभाव और जातिवाद का सामना किया उन्होंने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सुमन ने कहा कि अंबेडकर की नजरों में धर्म को लेकर अलग ही सूची उनके विचारों में धर्म वह जो सर्व जनों को समान अधिकार प्रदान करें कुरीतियों को मिटाकर एक साफ-सुथरी समाज का निर्माण करें यह धर्म संविधान ही था जिसकी अंबेडकर कर्ता-धर्ता आजीवन गरीबों और दलितों के हक के लिए लड़ने वाले फटे कोटर्और मैली टाई मैं भी कुछ सपनों को भूलने वाले सब के  आत्मीय और अजीज अंबेडकर लंबे समय तक बीमारियों से जूझते हुए अलविदा कह गए हमारे समक्ष आज भी अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने की चुनौती है इस सपनों को हम सबको मिलकर पूरा करना है इस दौरान जियाउल इस्लाम डॉ मोहसिन खान अवधेश यादव विजय बहादुर यादव रजनीश यादव मिर्जा कादिर  बेग अशोक यादव श्यामदेव निषाद प्रमोद यादव सिंगार सिंह यादव रामजीत यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी संजय पासवान नगीना प्रसाद सैनी मायना भाई किशान सिंह सैंथवार रुपवती बेलदार राम लखन पासवान अशोक चौधरी मुन्नी लाल यादव विक्रम यादव रामप्रवेश यादव नंदलाल कनौजिया अमीर उद्दीन अंसारी चंद्रभान प्रजापति सुमन पासवान जावेद खान दूधनाथ मोरिया अखिलेश यादव रामप्रवेश यादव हीरालाल यादव सुशीला भारती उर्मिला देवी अख्तर जहां रमेश यादव विकास यादव कक्कू विनोद यादव इमरान खान संतोष यादव रविंद्र यादव जयप्रकाश यादव मंसूर अहमद नमिता सिंह फूलचंद विश्वकर्मा जितेंद्र यादव मति उद्दीन देवेंद्र भूषण निषाद सच्चिदानंद यादव शेषनाथ यादव धर्मराज यादव विनोद विश्वकर्मा मुक्तिनाथ मिश्रा सोनाली गांगुली जुबेर अहमद सुरेंद्र निषाद अजय यादव योगेंद्र यादव रूप नारायण यादव दूजा देवी हमें उद्दीन अंसारी डीजे शंकर यादव देवेंद्र प्रताप सिंह दयाशंकर निषाद बटेश्वर तिवारी विश्वनाथ विश्वकर्मा मुन्ना यादव रामजीत यादव भावनाथ यादव भृगुनाथ निषाद अंबुज मोदनवाल राजदेव यादव सिराजुद्दीन रहमानी राम ललित यादव धनपत यादव अभिमन्यु मोरिया दिलशाद  आलम आदि मौजूद रहे