दीक्षांत समारोह 2019 बैच की 261महिला आरक्षी परेड की सलामी एडीजी जोना दावा शेरपा ने परेड की सलामी ली
*प्रथम परेड कमांडर उषा पांडे ने परेड की सलामी दिलाई*
*ऊषा पांडे ने सर्वोत्तम प्रशिक्षु चुनी गयी*
एडीजी ने सभी को शपथ दिलाई
गोरखपुर।
पुलिस लाइन गोरखपुर में कुल 261 महिला रिक्रूट आरक्षी वाराणसी 85 आजमगढ़ 91 जौनपुर 82 प्रयागराज 2 मिर्जापुर 1 का आधारभूत प्रशिक्षण 3 /6/ 2019 से प्रारंभ होकर महिला रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने हेतु 10 टोलियां बनाई गई प्रशिक्षण के रूप में 10 आईटीआई तथा पांच पीटीआई तथा अन्तः विषय हेतु उप 3 निरीक्षक लगाए गए थे कुल 261 महिला रिक्रूट ने परीक्षा दिया था सभी मे पास किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उतरी अरविंद कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस अधीक्षक रेडियो रामनिवास सिंह यादव पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह आर आई उमेश दुबे जनपद के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।