*एम्मा थॉम्सन स्कूल के अध्यापक आदित्य अग्निहोत्री ने लगाया भेदभाव के कारण निकाले जाने का आरोप*
राजधानी लखनऊ के लालबाग में स्थित Emma Thompson School एक बार फिर चर्चा में है, चर्चा का कारण यहां पर नियुक्त शिक्षक डा आदित्य अग्निहोत्री हैं। आदित्य अग्निहोत्री का कहना है भेदभाव के चलते यहां उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें कार्य नहीं करने दिया जा रहा है, ज्ञातव्य हो कि ईसाई प्रबंध तंत्र द्वारा संचालित इस स्कूल मे प्रिंसिपल भी क्रिश्चन ही है। आदित्य अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें इकलौते स्थाई हिंदू अध्यापक होने की सजा दी जा रही है। पिछले २५ वर्षों में वे अकेले हिंदू है ज़ो स्थाई शिक्षक पद पर चयनित होकर कार्य कर रहे हैं। यहाँ के कुछ और कार्यरत कर्मचारईयो ने भी उत्पीड़न की शिकायत उचाधिकारियों से की है। इस स्कूल के अंदर हो रही अनियमितताओं का एक बार जन सूचना के माध्यम से जानकारी मांगना आदित्य अग्निहोत्री को महंगा पड़ा, जबसे उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी क्या मांगी, प्रबंधन प्रिंसिपल अग्निहोत्री को निष्कासित करने पर आमादा हो गई। मानसिक रूप से परेशान हो चुके आदित्य अग्निहोत्री उच्चाधिकारियों से अपनी गुहार लगाने के बाद कोर्ट भी जाने का मन बना रहे हैं, प्रबंध तंत्र का कहना है कि हमारे तो बहुत केस चला करते हैं हम पूरा जीवन तुमको लड़ाते रहेंगे, लेकिन तुम बर्बाद हो जाओगे। आदित्य अग्निहोत्री ने Emma Thompson School के विरुद्ध लखनऊ जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।