गोण्डा जनपद में महिलाओं ने जलूस निकाल कर किया विरोध
गोण्डा /संवाददाता
जनपद के गुरु नानक चौराहे पर डॉ प्रियंका रेडी के ऊपर हुए बलात्कार के संबंध में नगर के बच्चियों वा महिलाओं ने एक जुलूस निकाला।
जुलूस में डॉक्टर प्रियंका रेडी पर हुए बलात्कार के विरोध में मृत्युदंड व कार्रवाई के विरोध में नगर के समाज सेविका व महिलाएं तमाम संख्या में उपस्थित रहे ।
सभी महिलाओं व बच्चियों ने हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी के ऊपर 4-5 दरिंदों शर्मनाक करतूत की ।इसके विरोध में गुरु नानक चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर किसलय तिवारी ,सोनम कुमारी ,मोनिका गुप्ता ,और तमाम महिलाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।