गोरखपुर"को *पूर्वांचल यूथ आईकॉन अवॉर्ड 2019* से सम्मानित किया गया।


गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी साहित्यकार लेखक एवं युवा शायर इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह "मिन्नत


गोरखपुरी"को *पूर्वांचल यूथ आईकॉन अवॉर्ड 2019* से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान उन्हें साहित्य अदब में योगदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए दिया गया। मिन्नत गोरखपुरी को बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा ने अपने हाथों से सम्मान दिया जब मिन्नत गोरखपुरी का परिचय उन से कराया जा रहा था तब गोविंदा ने कहा की वह जिस तरह से अवॉर्ड लेने आए हैं उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए तो कब होगी क्योंकि उन्होंने अपने वजूद और पहचान दोनों को बाकी रखा है। ऊर्जा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मिन्नत साथ साथ 12 और लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि सबसे पहले मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं उसके बाद आयोजक मंडल का कि उन्होंने मुझे इस कैटेगरी में चुना मैं उनका आभारी हूं साथ ही साथ अपने सभी शुभचिंतकों जैसे डॉ रजनी कांत श्रीवास्तव नवाब, आशीष रुंगटा, सरदार जसपाल सिंह, पूर्व में डॉक्टर सत्या पांडे, राकेश श्रीवास्तव (सदस्य संगीत नाटक अकैडमी )उत्तर प्रदेश, प्रवीण श्रीवास्तव, कनक हरी अग्रवाल, आरजे अनुराग, सुधा मोदी, डॉ रूप कुमार बनर्जी, वसीम मजहरजहर गोरखपुरी, शमशाद आलम एडवोकेट, शोएब अहमद, सुनीता श्रीवास्तव, डॉक्टर निशी राय, अरशद अहमद, अरशद जमाल सामानी आदि का आभार व्यक्त किया!