गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह व सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन की तरफ से सेवा 

 


 


गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह व सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन की तरफ से सेवा 


 



  • श्रीगंगानगर 25 दिसंबर


एक तो हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी और ऊपर से सिर पर छत नहीं। फिर भी कोई फुटपाथ पर, तो कोई सड़क किनारे अथवा कोई अन्य खाली जगह पर अपना जीवन व्यतीत करने पर विवश! ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सिख स्टूडैंट फैडरेशन ने शहीदी सप्ताह के यादगारी के तहत आज से दूध, ब्रैड व बिस्कुट के लंगर की सेवा शुरू की है। पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद से बुधवार की प्रात: मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा व प्रो. कंवलजीत सिंह सूदन की अगुवाई में सेवादारों की एक टोली दूध, ब्रेड व बिस्कुट लेकर सबसे पहले उस जगह पहुंची, जहां कल मंगलवार को प्रशासन ने झुग्गी झोंड़ी वालों को यह कहते हुए बेघर कर दिया था कि उन्होंने अतिक्रमण कर रखा है। जैसे ही सेवादार दूध आदि लेकर यूआईटी कॉलोनी के सामने पहुंचे, तो वहां का दृश्य ऐसा था, जिसकी कल्पना कम से कम आजाद भारत में तो नहीं की जा सकती। जो लोग कल तक झुग्गी झोंपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे थे, आज उनके पास ना तो झुग्गी थी और ना ही झोंपड़ी। ... था तो सिर्फ खुला आसमान और खून को जमा देने वाली सर्दी। कोई फ्लैक्स ओढ़े बैठा था, तो कोई तिरपाल के सहारे सर्दी से बचाव में जुटा हुआ था। छोटे-छोटे बच्चे ठण्ड से बिलख रहे थे। सेवादारों ने पीडि़त परिवारों को खुद अपने हाथों से दूध और ब्रेड परोसा। दूध-ब्रेड लेने के बाद वहां मौजूद पीडि़तों के चेहरे पर थोड़े राहत के भाव भी देखने को मिले। पीडि़त परिवारों के हर छोटे-बड़े सदस्यों को दूध-ब्रेड वितरित करने के बद सेवादार सूरतगढ़ रोड, शिव चौक, सुखाडिय़ा सर्किल, बीरबल चौक, छोटी धानमंडी, रेलवे स्टेशन होते हुए नगर परिषद पहुंचे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों को दूध -ब्रेड वितरित किया गया। राहगिरों, ऑटो-रिक्शा वालों को रोक-रोककर दूध पिलाया गया। गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह व सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन की तरफ से    यह सेवा 
26 जनवरी बाबा दीप सिंह जी शहीद के जन्मदिहाडे तक जारी रहेगी। सिख स्टूडैंट फैडरेशन व बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा के सेवादार बीते काफी दिनों से सर्दी के मौसम को देखते हुए दूध-नाश्ते की सेवा शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। सेवादारों की टीम में शामिल प्रो. कंवलजीत सिंह सूदन, कुलविन्द्र सिंह राजू, सुखदेव सिंह पंछी, जसवीर सिंह पिंकू, गुरप्रीत सिंह सिधु, सेवादार सूरज सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।