*ब्रेकिंग न्यूज़*
मौदहा हमीरपुर की एक शादीशुदा महिला मौदहा के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद
अपने बच्चे को अस्पताल में ही छोड़कर अपने आशिक के साथ रफूचक्कर हुई
जब काफी देर तक महिला वापस अपने बच्चे के पास नहीं आई तो अस्पताल के डॉक्टरों ने कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह से फोन में संपर्क किया
और पूरी दास्तान बताई कोतवाली प्रभारी आनन-फानन में तुरंत में फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे अस्पताल से नाम पता चिन्हित करके महिला के सास ससुर मां बाप से संपर्क किया
और बच्चे को दादी दादा के हवाले किया नानी नाना ने बच्चे को लेने से किया इनकार मामला क्षेत्र के एक मोहाल का