इलाहाबाद बैंक द्वार आयोजित किसान ऋण समझौता गोष्ठी में जमा हुए 31लाख 80हजार रुपए
इलाहाबाद बैंक शाखा
नन्दवल के मैनेजर रविप्रजा पति ने केसीसी खाता धारकों की सिपहिया हुलास भदवानी के किसानों के साथ गजाधरपुर में गोष्ठी आयोजित की जिसमें बताया गया जिन लोगों के केसीसी के पैसे बकाया हैं
वह 20 प्रतिशिस्त छूट पर पैसे जमा करा कर लाभ उठा सकते हैं वह पुनः अपने खातों को सुचारू रूप से चालू करवा लें लोगों को संबोधित करते हुए बैंक मैनेजर ने बताया हमारे बैंक में 1100 केसीसी खाता धारकों के खाते ऐंपिए हुए हैं जिसमें 13 करोड़ 83 लाख रुपया बकाया है कुछ दिनों से चल रहे छूट पर एक करोड़ 85 लाख रुपए किसान ऋण मुक्ति समझौते के तहत वसूले गए हैं।
आज गोष्ठी में 31लाख 80हजार रुपए की वसूली की गई है जिसमे दर्जनों किसानों ने छूट का लाभ लिया है इस मौके पर बैंक के कैशियर अतिन अग्रवाल
व मौजूद किसान राजित राम फारुख खा विक्रम सीताराम घसीटे बछराज लल्लन मो हशन समेत दर्जनों लोगों ने पैसे जमा कर 20% पर छूट का लाभ लिया यह छूट 31 दिसंबर तक ही रहेगी