जन जागरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्डपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के जन जागरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्डपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक


 


बर्डपुर


नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के जन जागरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्डपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष नितेश पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कस्बे में आयोजित की गई । बैठक में मंडल के सेक्टर प्रमुख, मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सहित तमाम कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के मंडल प्रभारी व जिला योजना समिति के सदस्य फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर कांग्रेस, सपा, बसपा व अन्य विपक्षी पार्टियां देश में आमजन के बीच भ्रम फैला कर देश की एकता और अखंडता को तार-तार करने का कार्य कर रही है। आप सभी इन अफवाहों पर जरा भी ध्यान ना दें । नागरिकता कानून लोगों को भारतवर्ष की नागरिकता देने का कार्य किया जाना है ना कि देश के मुसलमानों व अल्पसंख्यकों को के नागरिकता छीनने का अधिकार देता है ।परंतु विपक्षी पार्टियां देश के अल्पसंख्यकों के बीच अपनी राजनैतिक पृष्ठभूमि को जिंदा रखने को लेकर उन्हें उनकी नागरिकता समाप्त होने का दुष्प्रचार कर तथा संविधान विरोधी आंदोलन कर देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। हम सभी देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं इस नाते यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी इसको कुप्रचार को बचाने और अपने राष्ट्रीय महत्व के दायित्व को निभाने के प्रति संकल्प बद्ध होकर आगे आना होगा। पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी देते हुए जागरूक करेंगे। मंडल प्रवासी अमित शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश की कुछ विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर देश व प्रदेश में दंगा भड़का अगर आग में झोंकने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश की जनता के भावनाओं के अनुरूप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया है। इस दौरान जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव, अजय उपाध्याय, उदयनारायण पाण्डेय,सुरेंद्र यादव,चंद्र प्रकाश धर द्विवेदी,जेपी मौर्या,शिवकुमार मोदनवाल,फूलचंद जायसवल, मोहन चौधरी,राजेन्द्र विश्वकर्मा,रुद्रनारायण चौधरी,विवेक गोस्वामी, संतोBष यादव,उमेश यादव,पवन पाठक,रामनिवास विश्वकर्मा,किशोरीलाल जायसवाल, गंगाराम,हृदय नारायण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।