जरूरत मंदो मे कम्बल वितरण
गगहा
गगहा विकास खंड गगहा की ग्राम पंचायत बासगगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय वासगगहा परिसर मे समाजसेवी अखिलेश प्रसाद ने ग्राम पंचायत के 200 जरूरत मंदो इस कड़ाके की ठंढ मे कम्बल वितरण किया और वहीं नवयुवकों को क्रिकेट का कीट का वितरण कर एक पुनीत कार्य किया है।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अखिलेश प्रसाद ने ग्राम पंचायत के 200 जरूरत मंदों को इस कडाके ठंड में कम्बल वितरण किया । इस मौके पर पूर्व प्रधान विनोद कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, गामा प्रसाद, रिकू सिंह , गुड्डू सिंह , लालू प्रसाद, उपेन्द्र कुमार, राकेश सिंह, उमेश सिंह, आदि लोग उपस्थित थे ।