जिलाधिकारी आवास पर गूॅजी शहनाई 40 जोड़ो का रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ विवाह हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी आवास पर गूॅजी शहनाई 40 जोड़ो का रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ विवाह हुआ सम्पन्न




  • जौनपुर/संवाददाता


12 दिसम्बर  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को  जिलाधिकारी आवास पर कुल 40 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उoप्र o गिरीश चंद्र यादव एवं डीएम दिनेश कुमार सिंह, पत्नी श्रीमती विजया सिंह , प्रान्तीय कार्यवाह (आरएसएस) बाकेलाल, विधायक जफराबाद डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मडि़याहॅू लीना तिवारी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टण्डन ने विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गिरीश यादव जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह,द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सामुहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार की आचार्य कमला शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। जिला अधिकारी आवास पर संपन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी की पत्नी विजया सिंह द्वारा खासा योगदान दिया गया।



इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों एवं असहाय जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के बेटे-बेटियों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे परिवार है जो अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ऐसे परिवारों को चिन्हित कर इच्छुक पात्र परिवारों के बेटे-बेटियों की शादी कराकर  51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है।उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जो भी जोड़े विवाह करना चाहते है उन सभी का आवेदन कराकर उनका विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्य के लिए धन की कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनातमक कार्यो के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्परर्य रहेगा। जिलाधिकारी की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी जब से जनपद में आये है तब से सरकारी योजनाओं को निरन्तर धरातल पर लाने का कार्य कर रहे है तथा जनता को इसका लाभ मिल रहा है।
  जिलाधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज नवविवाहितो के जीवन की नई शुरुआत हो रही है जिसके लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह गरीब परिवार की बेटियों की शादियां कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र परिवार हो वे अपना आवेदन कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी तथा नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में दे सकते हैं। विवाह समारोह में जिलाधिकारी की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों/कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड केराकत के 01, डोभी से 02, धर्मापुर 01, मछलीशहर 02, जलालपुर 01, बक्शा 01, सिकरारा 01, सिरकोनी 02, खुटहन 03, शाहगंज 03, सुजानगंज 01, मुंगराबादशाहपुर 02, सुइथाकला 07, बदलापुर 01, महराजगंज 02, बरसठी 01, मडि़याहू 02, रामनगर 02, जिला पंचायत से 05 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ।



शासन की तरफ से प्रत्येक नवविवाहित जोड़ों को शादी में दिया जाने वाले उपहार प्रदान किया गया।



इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश, डीडीओ दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव,बीएसए राजेन्द्र प्रसाद,डीएसओ अजय प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल इन्दभान सिंह (इन्दु), पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन मेहन्द्र सिंह, गहना कोठी से विनित सेठ, सहित विभिन्न समाजिक संगठनो एवं व्यापार मण्डल के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image