जिलाधिकारी के निरीक्षण मे मुंशीगंज थाने मे मिली अनेक खामिया

जिलाधिकारी के निरीक्षण मे मुंशीगंज थाने मे मिली अनेक खामिया


जिला संवाददाता 


*अमेठी 30 दिसंबर 2019,* जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज थाना मुंशीगंज का औचक निरीक्षण किया जहा उंहे तमाम खामिया अभिलेखो मे मिली


 जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एसआई शिवजन्म यादव दिनांक 17 दिसंबर 2019 को यहां से उनकी आमद हुई थी लेकिन रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया, 06 नए हेड कांस्टेबल आए थे उनकी भी आमद रजिस्टर में दर्ज नहीं पाई गई,  वहीं एसआई राज मणिपाल का स्थानांतरण हो गया है किंतु रजिस्टर में उनकी रवानगी दर्ज नहीं की गई है। 


थाने के माल खाना में उपस्थित एसआई ने डी एम को बताया कि माल खाना की चाबी दीवान जी लेकर फतेहपुर चले गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने एसआई को कड़ी फटकार लगाई। न्यायालय से प्राप्त सम्मन 772 हैं जिसमें से माह नवंबर तक 279 तमिला कराई गई, डीएम ने लंबित तमिला शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी को निरीक्षण मे  एसटी/एससी रजिस्टर में एक अपराध दर्ज पाया गया जबकि अपराध रजिस्टर में कुल 3 मामले दर्ज पाए गए जिस पर डीएम ने एसओ मुंशीगंज को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने महिला उत्पीड़न रजिस्टर, संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मिसिल बंद रजिस्टर, आइजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


 जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश एसओ मुंशीगंज नजबुल हुसैन नकवी को दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।