जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी

गोरखपुर


8 दिसंबर 2019 उन्नाव रेप पीड़ित का निधन दिनांक 6 दिसंबर की रात में हो गया था आज शास्त्री चौक पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई संचालन महानगर निवर्तमान अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया शोक सभा में पीड़िता के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने व अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग सरकार से की गई ।


 



  • निवर्तमान जिलाध्यक्षप्रह्लाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार बहु बेटियोंकी जान की सुरक्षा तथा सम्मान पूर्वक जीने की गारंटी देने में पूर्णतः विफल है हर रोज राज्य के किसी न किसी जनपद में बच्चियों छात्राओं की हत्या बलात्कार की घटनाएं घटित हो जाती है जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है कानून व्यवस्था का संकट गहरातागया है भाजपा के समर्थन एवं संरक्षण में अपराधियों की प्रश्रय मिला हुआ है बेटी बचाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं यहाकानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है शोक सभा में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव जिया उल इस्लाम जवाहरलाल मौर्य राम भुवाल निषाद डॉ मोहसिन खान चंद्रबली यादव विजय बहादुर यादव यशपाल रावत रजनीश यादव जफर अमीन डककु अमरेंद्र निषाद गंगा निषाद मिर्जा कदीर बेग रामनाथ यादव रामजतनयादव सिंहासन यादव प्रमोद यादव साहब अंसारी शकील अंसारी रुपावती बेलगांव कृष्ण कुमार त्रिपाठी सुशीला भारती विजयशंकर यादव मनोज यादव नगीना प्रसाद साहनी  अख्तर   खरभान यादव जयराम यादव विक्रम यादव गिरीश यादव संजय यादव विकास यादव जयप्रकाश यादव धर्मेंद्र यादव मैं ना भाई चंद्रमणि यादव आफताब जवाहर यादव संजय पहलवान अशोक यादव सत्येंद्र गुप्ता कमर कुरैशी राजू विकास चंद्र यादव अमर उद्दीन अंसारी शब्बीर कुरैशी नंदलाल कनौजिया विनोद विश्वकर्मा अमिता सिंह उर्मिला देवी राजकुमारी देवी कंचन श्रीवास्तव नीलम पांडे पुजारी यादव अखिलेश यादव रामप्रवेश यादव राहुल यादव राम ललित यादव साधु यादव राम अवतार विश्वकर्मा जितेंद्र यादव संतोष यादव इमरान खान विनोद यादव रमेश यादव रविंद्र यादव सुरेंद्र निसादमोहम्मद कैश सिराजुद्दीन रहमानी रुस्तम अली जावेद खान मोहम्मद हसन करुणानिधान हमीउद्दीन अंसारी फहीम गुड्डू अंबुज मोदनवाल विजय यादव राजन गुप्ता संजय सिंह एडवोकेट भृगुनाथ निषाद धर्मेंद्र अर्पण आसिमखान शिव शंकर गौड़श्रसूर्यनाथ यादव परशुरामनिषाद दीपनारायणयादव अनवर आलम भवनाथ यादव आदि मौजूद रहे।