कड़ी ठंड में ओपीडी के कर्मी की सरकारी नियम ताख पर

कड़ी ठंड में ओपीडी के कर्मी की सरकारी नियम ताख पर


मधुबनी बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के ओपीडी में एक बार भी इस कड़ी ठंड में मरीज घन्टो से परेशान हैं। लेकिन पर्जी काउंटर एवं डॉक्टर की क़ानूनी नियम ताख पर। ओपीडी में मरीज इलाज के लिए दूर दूर से आएं छोटे छोटे बच्चों को लेकर इस कड़ी ठंड में इधर-उधर भटक रहे हैं। लेकिन पीएचसी के ओपीडी कर्मी की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि समय का कोई कदर ही नहीं हैं। पीएससी ओपीडी में पर्ची काटने एवं डॉक्टर को नहीं होने से पीएससी में मरीज घंटों तक इंतजार मैं आस लगाए बैठे थे। मौके से मीडियाकर्मी द्वारा पीएससी प्रभारी रैयाज अहमद को इस मामले से अवगत कराये। मौके पर पर्जी काटने वाले स्टाप पर मरीजों ने पैसो की भी शिकायत की। एवं बताया गया कि पीएससी ओपीडी कर्मी की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि अपने समय का भी ख्याल नहीं रखते हैं।