खजनी पुलिस ने कस्बे में किया पैदल गस्त
- गोरखपुर /संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण मार्गदर्शन में सुरक्षा को लेकर किया गया रूट मार्च
खजनी कस्बे में इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल शान्ति ब्ययवस्था बनाये रखने के लिये खजनी कस्बे में पैदल गस्त किये गस्त के दौरान खजनी उपनिरिक्षक अवधेश उपाध्याय. जयप्रकाश यादव .उनवल चौकी इंचार्ज अमित राय , महुआडाबर चौकी प्रभारी उदयभान सिंह , उपनिरिक्षक डॉक्टर आशीष तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह ,हेड कांस्ट्रेबल प्रभाकर पांडेय सहित समस्त स्टॉप ने खजनी कस्बे में फ़्लैग मार्च किया।